Sunday , January 26 2025 6:45 AM
Home / Entertainment / लिली सिंह होस्ट करेंगी लेट नाइट शो

लिली सिंह होस्ट करेंगी लेट नाइट शो


यूट्यूबर लिली सिंह एनबीसी के लेट नाइट टॉक शो के होस्ट के रूप में कार्सन डेली की जगह लेंगी। लिली सिंह को ‘सुपरवुमन’ के नाम से जाना जाता है। ‘वेराएटी डॉट कॉम’ के अनुसार, शो का नाम बदलकर ‘ए लिटिल लेट नाइट विद लिली सिंह’ रखा गया है और यह सितंबर में बिग-4 नेटवर्क पर लॉन्च होगा।

शो में लिली सिंह मशहूर हस्तियों से बात करेंगी और इसमें कॉमडी का भी तड़का होगा।

एनबीसी के एंटरटेनमेंट के उपाध्यक्ष डग वॉन ने कहा, “लिली सच में एक स्टार हैं और हम एनबीसी के परिवार में बड़ी उत्सुकता के साथ उनका स्वागत करते हैं। उनमें बहुत टैलेंट है और वह मेहमान एवं दर्शकों के साथ अच्छे से जुड़ पाएंगी।”