Saturday , November 9 2024 4:34 PM
Home / Entertainment / माइकल लोहान की पत्नी ने तलाक की अर्जी दी

माइकल लोहान की पत्नी ने तलाक की अर्जी दी


लॉस एंजेलिस। अभिनेता माइकल लोहान की पत्नी केट मेजर ने तलाक की अर्जी दी है। दोनों की शादी को चार साल हुए हैं।

वेबसाइट ‘द ब्लास्ट डॉट कॉम’ के मुताबिक, पेशे से पत्रकार केट मेजर (35) ने संबंधों में खटास का हवाला देते हुए लोहान (58) से तलाक की अर्जी दायर की है।

उन्होंने अपने दोनों बेटों लंदन (5) और लोगान (4) की कस्टडी की भी मांग की है और साथ में बच्चों की देखभाल के लिए भत्ते का भी आग्रह किया है।

जोड़े की 2010 में सगाई हुई थी और अक्टूबर 2014 में शादी के बंधन में बंधा था।