
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की फिल्म ‘बैन्जो’ जल्द ही रिलीज होने वाली है फिल्म में रितेश एक बैंड मेंबर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट नरगिस फाकरी है। सनने में अाया है कि फिल्म के शूटिंग को नर्गीस की वजह से डायरैक्टर को सब कैंसिल करनी पड़ रहा है।
आपको बता दें कि नरगिस का उदय चोपड़ा के साथ ब्रेक-अप हुआ जिसके बाद उदय ने उनके साथ शादी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने ने नरगिस का दिल ऐसा टूटा कि वो सारे प्रोफेशनल कमिटमेन्ट छोड़कर वापस अमेरिका चली गईं है। इसी वजह से उन्होंने ‘हाउसफुल-3’ के प्रमोशन्स का हिस्सा नहीं बनी।
नर्गिस इंडिया आने के लिए तैयार नहीं हो रही हैं। और उनकी वजह से रितेश को काफी कुछ सहना पड रहा है। नर्गिस और रितेश स्टारर फिल्म ‘बैन्जो’ इसी साल 23 सितंबर में रिलीज होनी है। नरगिस के अमेरिका चले जाने से शूटिंग ठप्प हो गई है। इस वजह से उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website