Sunday , November 9 2025 12:13 PM
Home / Entertainment / एक बार फिर पुराने बॉयफ्रेंड क्रिस संग स्पॉट हुई केटी

एक बार फिर पुराने बॉयफ्रेंड क्रिस संग स्पॉट हुई केटी


ब्रिटिश मॉडल केटी प्राइस अपने बोल्ड लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में ही रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में केटी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। इस दौरान वह अपने 29 साल के बॉयफ्रेंड क्रिस बॉयसन के साथ नजर आई।
ये दोनों डिनर डेट करने पर पहुंचे थे। इस दौरान केटी ब्लैक पैंट और ग्रीन टॉप में नजर आई, वहीं इसके उपर उन्होंने ब्लैक फर वाली जैकेट वियर की हुई थी। इस समय वह क्रिस की बाहों में बाहें डाले नजर आई।
बता दें कि केटी ने 29 साल के बॉयफ्रेंड क्रिस बॉयसन से ब्रेकअप कर एलेक्स एडर्सन के साथ अपना रिलेशन बनाया था।
दोनों Majorca में मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे। लेकिन अब फिर से केटी क्रिस के साथ प्यार के फूल खिला रही है।