Tuesday , March 28 2023 9:40 AM
Home / Entertainment / Bollywood / पद्मावती में काम करेंगी अदिती राव हैदरी

पद्मावती में काम करेंगी अदिती राव हैदरी

12
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अदिती राव हैदरी फिल्म पद्मावती में काम करती नजर आ सकती हैं। ‘बाजीराव मस्तानी‘, की सफलता से उत्साहित संजय लीला भंसाली एक और पीरियड फिल्म के लिए तैयार हैं। भंसाली की अगली फिल्म खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उसके जुनूनी प्रेम की गाथा का बखान करेगी।

रानी पद्मावती अपनी सुन्दरता, बुद्धि और साहस के लिए प्रसिद्ध थी। भंसाली की‘पद्मावती’में रणवीर सिंह, अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आयेंगे । वही दीपिका पद्मावती का किरदार निभाने जा रही हैं। एक महत्वपूर्ण भूमिका में शाहिद कपूर भी नजर आयेंगे। फिल्म के लिये अदिती राव हैदरी का भी चयन कर लिया गया है। फिल्म में अदिति, रणवीर सिंह की पत्नी का रोल निभाएंगी। पद्मावती की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी और एक साल बाद यानी 17 नवंबर 2017 को फिल्म बड़े परदे पर आएगी।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This