Monday , March 17 2025 3:56 PM
Home / News / India / हाफिज सईद की रिहाई को पाकिस्तान ने ठहराया जायज

हाफिज सईद की रिहाई को पाकिस्तान ने ठहराया जायज


इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा के प्रमुख एवं मुम्बई आतंकी हमले के सरगना हाफिज सईद की रिहाई को जायज ठहराते हुए दावा किया कि इस्लामाबाद आतंकियों पर यू.एन.एस.सी. के प्रतिबंध लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसे पाकिस्तान ने शुक्रवार को ही रिहा किया।

भारत के विदेश मंत्रालय की टिप्पणी के जवाब में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान सुरक्षा परिषद का प्रतिबंध कानून 1267 लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस सिलसिले में कई कदम भी उठाए गए हैं।