Sunday , September 15 2024 6:29 AM
Home / News / पेरिस हमलावर के पास था बंदूक का लाइसेंस

पेरिस हमलावर के पास था बंदूक का लाइसेंस


पेरिस: पेरिस के चैंप्स-एलिसीज पर एक पुलिस वाहन को अपनी कार से टक्कर मारने वाले चरमपंथी इस्लामिस्ट को बंदूक का लाइसेंस कैसे मिल गया, इस बारे में आज सवाल उठ रहे हैं ।

साल 2015 से चरमपंथी इस्लामियों की निगरानी सूची में शामिल 31 वर्षीय आदम जाजिरी कल मारा गया। गैस कनस्तर से लदी उसकी कार फ्रांस की राजधानी के सबसे प्रसिद्ध स्थान पर पुलिस वाहन से टकराई थी।
कार में दो हैंडगन और एक क्लाशनिकोव राइफल मिली और मारे गए हमलावर के घर पर हथियार मिले हैं। जाजिरी के पिता तब से ही हिरासत में हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि उनके बेटे के पास लाइसेंसी बंदूक थी और जांच से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि उसके पास पिस्तौल और एक राइफल समेत 9 हथियार थे। राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों की एक महीने पुरानी सरकार जहां एक अधिक सख्त आतंकवाद रोधी कानून लाने की तैयारी कर रही है, वहीं प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने इस बात पर निराशा जताई कि जाजिरी जिहादियों की निगरानी वाली सूची में नाम होने के बावजूद बंदूक का लाइसेंस पाने में कामयाब रहा।