Tuesday , March 19 2024 9:41 PM
Home / Lifestyle / पार्टनर नहीं करता है आपकी परवाह, कहीं आपके बैंक बैलेंस में तो नहीं दिलचस्पी

पार्टनर नहीं करता है आपकी परवाह, कहीं आपके बैंक बैलेंस में तो नहीं दिलचस्पी

लाइफ में जब भी आपको प्यार होता है, तो आप उस शख्स पर सबसे ज्यादा भरोसा करने लगते हैं। प्यार होता ही ऐसा एहसास है जिसमें आपको सबकुछ अच्छा लगने लगता है। हालांकि कई बार जिस व्यक्ति के साथ आप रिश्ते में आते हैं, जरूरी नहीं कि वह आपसे वाकई में प्यार करता हो। जहां प्यार होता है वहां कोई स्वार्थ नहीं होता, लेकिन अगर आपके रिलेशनशिप में घूम-फिरकर पैसा बीच में आता है तो आपको थोड़ा अलर्ट होने की जरूरत है। आपको इस बारे में जानने की जरूरत है कि कहीं आपका पार्टनर अपने फायदे के लिए तो आपसे जुड़ा हुआ नहीं है।
​किसी बहाने से मांगता है पैसे : जरूरत पड़ने पर आप किसी की मदद करना कोई बुरी बात नहीं है और फिर जब फैमिली, पार्टनर या दोस्त को ऐसी नीड हो तब तो बिल्कुल करना चाहिए। हालांकि मुश्किल वक्त में पार्टनर को सपोर्ट करने और हर बार किसी कारण उन्हें पैसे देने में फर्क है। अगर आपका साथी हमेशा आपसे किसी न किसी बहाने से पैसे मांगता है और इसका सिलसिला अब तक खत्म नहीं हुआ है तो यकीन मानिए कि ऐसे रिश्ते की नींव स्वार्थ पर टिकी हुई है। आपको तुरंत ही पार्टनर को पैसे देना बंद कर देना चाहिए और फिर उनके व्यवहार को नोटिस करना चाहिए।
​महंगे गिफ्ट्स से किया इम्प्रेस : जब आपको कोई अच्छा लगता है तो बेशक आप उसका दिल जीतने के लिए कई तोहफे भी खरीदते हैं, लेकिन उसकी एक सीमा होती है। अगर कोई शुरुआत में आपको महंगे और कीमती तोहफे देकर अपनी तरफ आकर्षित करता है, तो ऐसे रिश्ते की नींव प्यार और भरोसे पर नहीं बल्कि इन्ही मैटेरियलिस्टिक चीजों पर टिकी रहती है। आपकी लाइफ में एंट्री करने के लिए तो ऐसे लोग चालाकी दिखा जाते हैं, लेकिन बाद में खर्च करना बंद कर आपसे उम्मीद करते हैं कि अब आपकी बारी है। ऐसे में आप भी सोच में पड़ जाते हैं और खर्चों का भार अपने सिर लेकर रहने को मजबूर हो जाते हैं।
आपके सेविंग्स के बारे करता रहता है पूछताछ : प्यार में कपल्स के बीच सब कुछ बिल्कुल पारदर्शी रहना चाहिए, यह अच्छी बात है। हालांकि अगर आपका पार्टनर किसी चीज पर बार-बार सवाल करें, तो इस ओर ध्यान देने की भी जरूरत होती है। अगर आपका साथी पैसों को लेकर आपसे बातचीत करता है, उसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। लेकिन अगर वह हर महीने आपसे सेविंग्स के बारे में पूछता है, तो इसका मतलब उनकी आपके पैसों पर नजर है। ऐसे में सर्तक रहें और अपना पासवर्ड सीक्रेट रखें। इसके बारे में उन्हें बताने से बचें और देखें कि इसके बाद क्या उनके बर्ताव में बदलाव आया।
​आपकी प्रॉब्लम्स की नहीं कोई चिंता : जीवनसाथी का मतलब होता है, खुशी के साथ-साथ दुख में भी साथ देना। हर मुश्किल घड़ी में उनका होना आपको न सिर्फ खास महसूस कराता है बल्कि सच्चे प्यार के असल मायने में बतलाता है। लेकिन अगर आपके पार्टनर को आपकी लाइफ में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है इससे कोई मतलब ही नहीं तो हो सकता है कि उन्हें आपकी फिक्र न के बराबर हो। ऐसे में आपको ध्यान देने की जरूरत होती है। हर बार उनके इमोशनल बहकावे में न आए और दिमाग के काम लें। बॉयफ्रेंड विक्की को Kiss करते हुए अंकिता लोखंडे ने कही ये बात, पार्टनर की इन खूबियों से कभी नहीं बिगड़ेगा रिश्ता