अस्ताना: भारत और पाकिस्तान के बीच चरम तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच आज कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में अनौपचारिक मुलाकात हुई। दोनों नेता शंघाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं।
सूत्रों के अनुसार शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर अस्ताना आपेरा में कंसर्ट के दौरान दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ और पीएम मोदी ने नवाज शरीफ से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि गत माह नवाज शरीफ का लंदन के एक अस्पताल में ऑपेन हार्ट सर्जरी हुई थी।
सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने उनकी मां और अन्य परिजनों के बारे में भी पूछताछ की। दोनों नेताओं का जब आमना-सामना हुआ तो उन्होंने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया।