Sunday , June 11 2023 3:55 AM
Home / Entertainment / पॉपुलर ‘रॉक एंड रोल’ क्वीन और सिंगर टीना टर्नर का निधन, निजी जिंदगी झेला था खूब टॉर्चर

पॉपुलर ‘रॉक एंड रोल’ क्वीन और सिंगर टीना टर्नर का निधन, निजी जिंदगी झेला था खूब टॉर्चर


साठ और सत्तर के दशक की पॉपुलर सिंगर और स्टेज परफॉर्मर रहीं टीना टर्नर अब इस दुनिया में नहीं हैं। टीना टर्नर का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। टीना टर्नर लंबे समय से बीमार थीं और 23 मई को वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं। इसकी जानकारी टीना टर्नर के मैनेजर ने दी। टीना टर्नर को ‘रॉक एंड रोल’ की क्वीन कहा जाता था।

Tina Turner का म्यूजिक की दुनिया में बड़ा नाम था। उन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई थी। टीना टर्नर का बचपन का नाम अन्ना मे बुलक (Anna Mae Bullock) था। पचास के दशक में उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। टीना टर्नर को सफलता तब मिली, जब 1960 में उनका गाना ‘ए फूल इन लव’ हिट हु्आ। इसके बाद टीना टर्नर ने कई म्यूजिक एल्बम किए, जो हिट रहे।
टीना टर्नर का रिकॉर्ड! – 80 के दशक में टीना टर्नर के दर्जनों ऐसे गाने रहे, जोकि टॉप 40 में शामिल रहे थे। टीना टर्नर का 1988 में एक शो हुआ था, जिसमें एक लाख 80 हजार लोग आए थे। वह आज भी दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट माना जाता है, क्योंकि किसी भी सिंगल परफॉर्मर के लिए आज तक किसी कॉन्सर्ट में इतनी भीड़ नहीं पहुंची।
टीना टर्नर एक सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थीं। उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की थी। साल 2004 में टीना टर्नर एक मर्चेंट आइवरी फिल्म में काम भी करने वाली थीं। इसका नाम ‘द गॉडेस’ था। इस फिल्म में टीना टर्नर को मां काली का रोल मिला था। The Juggernaut की रिपोर्ट के मुताबिक, मां काली के रोल की तैयारी के लिए टीना टर्नर तब इंडिया भी आई थीं और यहां कुछ मंदिरों में गईं।
निजी जिंदगी में टॉर्चर, पीटता था पति – टीना टर्नर जहां प्रोफेशनली लगातार सफलता चख रही थीं, वहीं निजी जिंदगी में काफी दुख सके। टीना टर्नर ने पहली शादी इके टर्नर से की थी। लेकिन यह शादी लंबी नहीं चली और दोनों अलग हो गए। बाद में टीना ने 1986 में अपनी एक ऑटोबायोग्राफी लिखी थी, जिसमें शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया था। टीना टर्नर ने बताया था कि पति इके टर्नर उन्हें बुरी तरह टॉर्चर करते थे। एक बार तो पति ने उनके चहरे पर गर्म कॉफी फेंक दी थी। टीना टर्नर बुरी तरह जल गई थीं। नाक पर पति ने इतनी जोर से घूंसा मारा था, इसका असर बाद में भी रहा। टीना टर्नर जब भी गाना गातीं तो मुंह से खून निकलने लगता था।
बाद में टीना टर्नर ने 2013 में Erwin Bach से दूसरी शादी कर ली। टीना चार बच्चों की मां थीं। उनके जाने से फैन्स को जोर का झटका लगा है और परिवार में मातम पसरा है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This