
स्वानसीः वेल्स की रहने वाली क्रिस्टी बटलर (22) और उसके पार्टनर सेलर्न को जब प्रेग्नेंसी की खबर मिली तो दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं था। दोनों पहले बच्चे को लेकर बहुत एक्साइटेड थे। क्रिस्टी का पेट तेजी से निकल रहा था लेकिन जब डाक्टरों ने जांच की तो सच्चाई जान डाक्टर्स व दम्पति के होश उड़ गए।
क्रिस्टी ने काफी पेट निकल आने के बाद टेस्ट किया था। ऐसे में उन्हें लगा कि उनकी प्रेग्नेंसी को काफी टाइम हो गया है। डॉक्टर ने भी पेट का साइज के देखकर उसे 8 महीने का प्रेग्नेंट बताया। क्रिस्टी का पेट सामान्य आकार की तुलना में 4 गुना ज्यादा बड़ा था। बच्चे की ग्रोथ और उसका हाल जानने के लिए डॉक्टर ने जब अल्ट्रासाउंड किया तो कुछ और ही कहानी सामने आई।
डॉक्टर ने बताया कि अल्ट्रासाउंड में उसकी प्रेग्नेंसी सिर्फ 6 हफ्तों की निकली। वहीं, जिसे वो बेबी बंप समझ रहे थे वो करीब 30 सेंटीमीटर का एक सिस्ट था, जो गर्भाशय को नुकसान पहुंचा रहा था। ये सुनते ही कपल की खुशी गम में बदल गई क्योंकि अब बच्चे की जान को भी खतरा खतरा था। कपल ये जानकर परेशान था कि क्रिस्टी की लाइफ सुरक्षित करने के लिए सर्जरी करनी पड़ेगी।
डॉक्टर्स ने सर्जरी का फैसला किया और बच्चे को सुरक्षित करने के लिए कई घंटों जूझते रहे लेकिन आखिरकार क्रिस्टी का मिसकैरिज हो गया और उसने बच्चा खो दिया। कपल को बच्चा खोने का बहुत बड़ा झटका लगा लेकिन उन्हें इस बात का संतोष था कि उनकी जिंदगी से एक बड़ा खतरा टल गया। क्योंकि अगर सिस्ट और बढ़ जाता तो ओवरी फट सकती थी। क्रिस्टी और सेलर्न इसके बाद से दोबारा फैमिली को बढ़ाने की सोच रहे हैं। सर्जरी बाद कि रिपोर्ट से ये भी साफ है कि क्रिस्टी के मां बनने में अब कई दिक्कत नहीं है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website