
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री-रैपर अक्वाफिना ने हॉलीवुड में एशियाई महिलाओं के लिए दरवाजा खोलने के लिए अभिनेत्री लुसी लियु की प्रशंसा की है।
अक्वाफिना ने ‘सैटर्डे नाइट लाइव’ (एसएनएल) कॉमेडी स्केच शो की मेजबानी करने वाली पहली एशियाई महिला बनकर उन्होंने एक इतिहास रचा है। लियु वर्ष 2000 से इस शो की मेजबानी कर रही थीं।
अक्वाफिना ने कार्यक्रम की शुरुआत में लूसी लियु की प्रशंसा की और एसएनएल पर ‘एलिमेंटरी’ की इस स्टार के बारे में एक निजी कहानी साझा की।
वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ ने अक्वाफिना के हवाले से कहा, ‘‘मैं बस यही कहना चाहती हूं, और यही एक सच्ची कहानी है। वर्ष 2000 में, मैं यहां ‘30 रॉक’ के लिए आई थी और बाहर मैंने इंतजार किया था, जब लूसी लियु एसएनएल की मेजबानी कर रही थीं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘मैं बच्ची थी और मेरा पास टिकट नहीं था, इसलिए मुझे पता था कि मैं अंदर नहीं जा सकती। मैं सिर्फ इमारत के पास जाना चाहती थी और मुझे याद है कि यह प्रकरण मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण था और किस तरह मेरी पूरी सोच बदल गई कि यह एक एशियाई अमेरिकी महिला के लिए संभव था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दरवाजा खोलने के लिए लूसी का शुक्रिया। 18 वर्ष बाद मैं शो की मेजबानी कर रही हूं। आई लव यू लूसी।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website