Friday , October 4 2024 1:45 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का फर्स्ट लुक आया सामने

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का फर्स्ट लुक आया सामने

11
मुंबईः बाॅलीवुड के दबंग खान की कुछ दिन पहले रिलीज हुई फिल्म सुल्तान का क्रेज अभी लोगों में बना हुआ है और कबीर खान ने सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का फर्स्ट लुक अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि कबीर ‘ट्यूबलाइट’ के डायरैक्टर हैं।

‘ट्यूबलाइट’ की फर्स्ट लुक की बात करें तो इस फिल्म में सलमान शायद फौजी का किरदार निभाते नज़र आएंगे। तस्वीर में बंदूक टांगे सलमान अपने साथियों के साथ जाते हुए दिख रहे हैं। फिल्म में सलमान के साथ चाइनीज अभिनेत्री झू-झू नजर आएंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान और कबीर ने 2012 में ‘एक था टाइगर’ और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में साथ काम किया था।