मुंबई- बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान अक्सर सामाजिक कामों में आगे आ रहे हैं। सलमान खान शौच मुक्त अभियान के समर्थन में उतरे हैं। दरअसल, सलमान खान ने बृहन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के साथ मिलकर मुंबई को खुले में शौच से मुक्त कराने के अभियान को अपना समर्थन दिया है। सलमान ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर पेज पर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बीएमसी के आयुक्त और अधिकारियों से मुलाकात की है। इसके आगे उन्होंने यह भी लिखा कि जल्द ही इस कार्य की जानकारी साझा करूंगा। वह जो भी कर रहे हैं, उसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूं।
वहीं सलमान खान के इस ट्वीट के बीद शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने इसके लिए सलमान को धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा है कि बीएमसी के साथ मुंबई को खुले में शौच से मुक्त कराने में अगुवाई के लिए सलमान खान को धन्यवाद।