मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर आज 31 साल की हो गई हैं। अनिल ने अपनी बेटी को उनके जन्मदिन पर एक प्यारे संदेश के जरिए मुबारकबाद देते हुए अदाकारा को अपनी योद्धा राजकुमारी बताया है।
अनिल ने ट्विटर पर अपनी बेटी को बधाई संदेश दिया और उनकी एक तस्वीर पोस्ट की। अनिल ने लिखा, “मेरी योद्धा राजकुमारी सोनम को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुस्कुराते रहो, दमकते रहो, खुशहाल रहो। लव यू बेटा।” बता दें सोनम अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ अफेयर को लेकर खबरों में हैं। ये दोंनों अक्सर ही साथ नज़र आ जाते हैं। हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में भी सोनम के साथ पहुंचे थे आहूजा।
सुनने में आया है कि आनंद ने अपनी प्रेमिका सोनम के बर्थडे के लिए कुछ खास प्लान किया है। आनंद आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर पता चलता है कि सोनम के बर्थडे के लिए कुछ स्पेशल तैयारियां हैं, ताकि सोनम को स्पेशल फील करवाकर उन्हें इम्प्रेस किया जा सके।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए विडियो में सोनम सफेद ड्रेस में दिख रही हैं और दीवार पर उनका नाम लिखा है, जिससे रौशनी निकलती नज़र आ रही है।