Friday , December 13 2024 8:07 PM
Home / Entertainment / ‘स्टार ट्रेक’ एक्टर एंटोन येलचिन की सड़क दुर्घटना में मौत

‘स्टार ट्रेक’ एक्टर एंटोन येलचिन की सड़क दुर्घटना में मौत

15
अमरीकन एक्टर एंटोन येलचिन की रविवार को कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी एक नजदीकी जेनिफर एलेन ने में बताया, ‘यह बड़ी ही दु:खद खबर है और सच है। रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। उनका परिवार उनके निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता हैं।’

येलचिन 27 साल के थे। उनका जन्म रूस में हुआ था। जब वह छह माह थे तब वह अपने पिता के साथ अमरीका आ गए थे। उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत नौ साल की उम्र में की। नब्बे के दशक में वह टीवी नाटकों एवं फिल्मों में काम करने लगे।

एंटोन येलचिन की महत्वपूर्ण फिल्मों में ‘स्टार ट्रेक’,’स्टार ट्रेक इनटू डार्कनेस’,’स्टार ट्रेक बियोंड’और क्राइम थ्रिलर फिल्म’अल्फा डॉग’शामिल है। ‘स्टार ट्रेक’ में उन्होंने चेकोव का किरदार निभाया था जिसे काफी सराहा गया था।