तोक्यो। विश्वविद्यालय से चीनी मिट्टी कला में स्नातक करने के साथ ही जापान के 96 वर्षीय एक व्यक्ति विश्व के सबसे अधिक उम्र में स्नातक करने वाले व्यक्ति बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकार्डों को ध्वस्त कर दिया है।
स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि इस वर्ष के शुरूआत में आर्ट एवं डिजायन के क्योटो विश्वविद्यालय से कला स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद शेगेमी हिराता ने शुक्रवार को गिनीज वल्र्ड रिकार्डस का प्रमाण पत्र हासिल किया। 1919 में हिरोशिमा में जन्मे हिराता परिसर में एक सेलिब्रिटी बन गए हैं।
उन्होंने जापान के योमिउरी समाचार पत्र को बताया कि जिन छात्रों के मैं नाम भी नहीं जानता हूं उन्होंने भी मुझे बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे मुझे काफी उर्जा मिली। चीनी मिट्टी कला के अपने पाठ्यक्रम को 11 साल में पूरा करने वाले हिराता जोर देकर कहते हैं कि उन्होंने रिकार्ड नहीं बनाया है।
उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य 100 साल तक जीने का है। उन्होंने कहा कि अगर मैं काफी तंदुरूस्त रहता तो कॉलेज जाना काफी मजेदार हो सकता था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नौसेना में काम करने और चार पड़पोतों वाले हिराता ने बताया कि मैं काफी खुश हूं। मेरे उम्र में नई बातें सीखने में सक्षम होना काफी मजेदार है।