लॉस एंजेलिस। अमेरिका की स्टैंडअप कॉमेडियन एमी शूमर स्वस्थ होने के बाद वापस काम पर लौट आईं हैं। उन्हें हाल ही में गर्भावस्था से जुड़ी परेशानियों के कारण अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था।
37 वर्षीया एमी जो अपने पति क्रिस फिशे के बच्चे की मां बनने वाली हैं, को भारी मतली और उल्टी के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
एमी ने कुछ दिन पहले न्यू जर्सी पफर्ॉमिंग आर्ट सेंटर में एक कॉमेडी शो किया था।
एमी ने अपनी प्रस्तुति के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरा जीवन वापस सामान्य करने के लिए नेवार्क (न्यू जर्सी का एक शहर) आपका शुक्रिया।’’