Tuesday , June 24 2025 3:24 PM
Home / Off- Beat / रईस व्यवसायी ने 6500 का खाना खाने पर दी 82 हजार रुपए की टिप

रईस व्यवसायी ने 6500 का खाना खाने पर दी 82 हजार रुपए की टिप

12
उत्तरी आयरलैंड के रईस व्यवसायी ने 79.05 पाउंड (महज 6500 रुपए) का खाना खाने पर 1000 पाउंड ( करीब 82 हजार रुपए) टिप के तौर पर दे दिए। पोर्टडाउन के द इंडियन ट्री रेस्तरां के कर्मचारी उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने इस कारोबारी का दिया टिप देखा। हालांकि यह व्यवसायी अपना नाम नहीं जाहिर करना चाहता।

एक वेबसाइट के मुताबिक इस बिजनसमैन ने अपनी पहचान न बताने की शर्त पर कहा कि वह 2002 से ही रेस्तरां के शेफ बाबू के हाथों बने हुए खाने के दीवाने हैं। वह जब भी घर आते हैं, उसके हाथ का बना खाना जरूर खाते हैं।

बुलाया और कहा धन्यवाद देना चाहते हैं
रेस्तरां के निदेशक लुना एकुश ने कहा, वह 2002 से ही बाबू के ग्राहक हैं और चूंकि अब वह विदेश चले गए हैं, जब भी वापस घर, बेलफस्ट आते हैं, वह फन करते हैं और पता करते हैं कि बाबू क्या पका रहे हैं, फिर वह यहां आते है।

उस दिन उन्होंने बाबू को एक ओर बुलाया और कहा कि वह एक छोटी सी चीज के साथ उन्हें धन्यवाद देना चाहेंगे। उन्होंने मशीन ली, खुद टाइप किया और कार्ड से बिल पे किया। फि र उन्होंने कहा, अब मैं अपने खाने का बिल चुकाना चाहूंगा। रेस्तरां दि इंडियन ट्री सितंबर 2015 में खुला था। वह शेफ बाबू को लेकर गर्व महसूस करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *