Tuesday , March 21 2023 8:21 PM
Home / Off- Beat / एक बिल्डिंग में बसा है पूरा शहर

एक बिल्डिंग में बसा है पूरा शहर

17
दुनिया में कई जगहें या बिल्डिंग्स है, जहां हर तरह की सुविधा प्राप्त होती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी इमारत के बारे में बताएंगे, जिस मानों सारा शहर ही बसा पड़ा हो। जी हां, आज हम आपको अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का का छोटा-सा कस्बा व्हिटियर के बारे में बता रहे है, जो इन दिनों काफी चर्चा में है। यहां पर हर तरह की व्यवस्था मिलती है।

इस पूरे कस्बे में एक 14 मंजिला इमारत बेगिच टॉवर है, जिसको वर्टीकल टाउन भी कहा जाता है। इस एकमात्र कस्बे में बनी बिल्डिंग में 200 से ज्यादा परिवार के सदस्य रहते है। कहा जाता है कि शीतयुद्ध के समय यह इमारत कभी सेना का बैरक हुआ करती थी। आपको यह जान कर हैरानी होगी कि इस इमारत में केवल लोग ही नहीं, बल्कि उनकी आवश्यकता और जरूरत की हर सामग्री यहां पर मौजूद है। इस एक इमारत के बीच ही पूरा शहर बसा पड़ा है। इमारत में पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल, प्रोविजन स्टोर, लॉन्ड्री और चर्च है, यहां तक की बच्चों के लिए खेलने के पार्क भी यहीं इसी इमारत में मौजूद है । सबसे हैरानी की बात है कि इस इमारत में रहने वालों के लिए ऑफिस भी बनाया गया है। उन्हे कहीं दूर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। यह इमारत बाकी इमारतों से काफी सुविधाजनक मानी जाती है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This