तोंद वाले मर्द को चुनें लाइफ पार्टनर, ये कर पाते हैं बेहतर रोमांस…
मोटे पेट वाले मर्द रोमांस करने में अव्वल होते हैं। एक शोध में यह आश्चर्यजनक बात सामने आई। तुर्की के एरसाइयस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने हाल ही में ये शोध किया। इसमें बॉडी वेट और मेल सेक्सुअल परफोर्मेंस कनेक्शन को चैक किया गया। साल भर हुए इस रिसर्च में करीब 200 पुरुषों को शामिल किया गया। जिसमें सामने आया कि मोटे पेट वाले सेक्स के वक्त 7.3 मिनट तक परफॉर्म कर पाते हैं जबकि पतले पेट वाले केवल 2 मिनट तक।
इसका मतलब ये हुआ है कि तोंद होना प्रेम संबंधों के लिए अच्छा है। जबकि महिलाएं पहली डेट में पुरुषों के फिजिक को देखती हैं। वास्तव में मोटे पेट वाले मर्दों के लिए उनके दिल के दरवाजे बंद होते हैं। पतले पेट वाले पुरुष ही उन्हें लुभाते हैं।
देखा जाता है कि जिन पुरुषों का पेट बाहर निकल जाता है, उनकी लाइफ पार्टनर उनसे जिम जाने को कहने लगती है। अब ये खबर पढऩे के बाद बदल जाएगा महिलाओं का नजरिया और तोंद वाले मर्दों की समस्या।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website