Sunday , June 15 2025 11:10 AM
Home / News / मुस्लिम शख्स का अनाेखा ऑफर, क्रिसमस पर बेघर और बुजुर्गों को खिलाएगा फ्री खाना

मुस्लिम शख्स का अनाेखा ऑफर, क्रिसमस पर बेघर और बुजुर्गों को खिलाएगा फ्री खाना

9
ब्रिटेनः लंदन में एक मुस्लिम शख्स क्रिसमस पर बेघर और बुजुर्गों को फ्री में खाना खिलाने का अनाेखा दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह शख्स शीस नाम के रेस्त्रां का मालिक है, जाे क्रिसमस पर दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे के बीच इन लाेगाें काे खाना उपलब्ध कराएगा। खाने में लाेगाें काे थ्री कोर्स मील दिया जाएगा, जिसमें सूप, चिकन या शाकाहारी पुलाव और खाने के बाद मिठाई के रूप में खीर खिलाई जाएगी।

रेस्त्रां ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस ऑफर को साझा करने की गुजारिश की है। इस अपील को व्यापक रूप से ट्विटर और फेसबुक पर साझा किया गया था, जिसकी सोशल मीडिया में तारीफ हो रही है। आतंकी हमलों के चलते ब्रिटेन में मुसलमानों को अक्सर, खतरनाक समझा जाता है। मगर, रेस्त्रां के इस ऑफर के बाद कई लोग मुस्लिमों की तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *