Thursday , October 10 2024 4:35 PM
Home / Entertainment / ‘द नाइट मैनेजर’ बनी इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन पाने वाली इकलौती भारतीय सीरीज, अनिल कपूर के छलके आंसू

‘द नाइट मैनेजर’ बनी इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन पाने वाली इकलौती भारतीय सीरीज, अनिल कपूर के छलके आंसू


अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर ‘द नाइट मैनेजर’ को 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। नॉमिनेशन पाने वाली यह एकमात्र भारतीय सीरीज है। इस गुड न्यूज पर अनिल कपूर खुशी से झूमे। एमी अवॉर्ड्स 25 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे।
‘द नाइट मैनेजर’ ने किया कारनामा, इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 में नॉमिनेशन पाने वाली एकमात्र भारतीय सीरीज, अनिल कपूर के छलके आंसू
कुछ दिन पहले ही 76वें एमी अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया था, और अब 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया है। इसमें अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर ‘द नाइट मैनेजर’ को नॉमिनेशन मिला है, जिससे पूरी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। इसी के साथ यह अब ग्लोबल लेवल पर चर्चा में आ गई है।
हालांकि, The Night Manager को काफी तगड़ी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि बेस्ट ड्रामा सीरीज में इसकी टक्कर ‘ड्रॉप्स ऑफ गॉड’ और ‘द न्यूजरीडर सीजन 2’ जैसी सीरीज से होगा। 52nd International Emmy Awards 25 नवंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित किए जाएंगे।
‘द नाइट मैनेजर’ ब्रिटिश शो का हिंदी अडेप्टेशन
बेटे युग संग दिखीं काजोल ने गार्ड को दिया धक्का! वीडियो देख भड़के यूजर्स- कद्र नहीं, इतना घमंड किस बात का?
गुरुवार, 19 सितंबर को इंटरनेशनल अकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने 2024 के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की थी। इसमें ‘द नाइट मैनेजर’ एकमात्र भारतीय वेब सीरीज है, जिसे नॉमिनेशन मिला है। यह सीरीज साल 2023 में रिलीज हुई थी, और यह जॉन ले कैरे के नॉवल और इसी नाम के ब्रिटिश शो का हिंदी अडेप्टेशन है।