Friday , March 24 2023 7:44 AM
Home / Business & Tech / पीएम मोदी से मिले न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की

पीएम मोदी से मिले न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Prime Minister of New Zealand, Mr. John Key, in Washington DC on March 31, 2016.
The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Prime Minister of New Zealand, Mr. John Key, in Washington DC on March 31, 2016.

भारत और न्यूजीलैंड व्यापार, रक्षा और सुरक्षा के अहम क्षेत्रों में रिश्ते मजबूत करने के लिए राजी हुए हैं बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की में बातचीत के दौरान यह सहमति बनी की ने यह आश्वासन भी दिया है कि उनका देश भारत की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता हासिल करने की कोशिश में रचनात्मक योगदान देगा दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच अहम बातचीत के बाद तीन द्विपक्षीय समझौते हुए इनमें दोहरे कराधान से बचाव और आय पर करों के मामले में वित्तीय चोरी से बचने के समझौते शामिल हैं विदेश मंत्री स्तरीय बातचीत के अलावा सायबर मसले पर सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी है मुलाकात के बाद भारत-न्यूजीलैंड ने संयुक्त वक्तव्य जारी किया मोदी और की ने संयुक्त रूप से प्रेस-कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This