Wednesday , September 18 2024 6:43 AM
Home / Off- Beat / यहां 5 मंजिला इमारत की छत पर बना दी सडक़, ऐसे गुजरते हैं वाहन

यहां 5 मंजिला इमारत की छत पर बना दी सडक़, ऐसे गुजरते हैं वाहन


बीजिंग। चीन की एक सडक़ पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। इस सडक़ के चर्चा में होने का कारण भी ऐसा है, जिसके देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया में कई दिनों से चीन की यह सडक़ का वीडियो काफी वायरल रहो रह है। वीडियो दिख रही यह सडक़ पांच मंजिला इमारत पर ऊपर बनी हुई है।

चीन के इस सडक़ को देखने पर बिल्कुल भी नहीं लगता कि ये बिल्डिंग पर बनी है। आम सडक़ की तरह यहां पेड़ भी लगे हुए हैं। यहां गलियां और दुकानें भी नजर आ रही है। जिस इमारत पर ये सडक़ बनी हुई वह चारों ओर से पहाड़ों से घिरी हुई है। यहां से यांग्तज़े नदी भी साफ नजऱ आ रही है।
चीन में बिल्डिंग पर बनी ये रोड मुख्य रोड से जुड़ी हुई है। वीडियो में रोड के किनारे कारें भी खड़ी दिख रही है। ऐसा लगता है कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए शहरों को बसाने का ये तरीका बेहद ही दिलचस्प और क्रिएटिव है। आपको बता दें कि इससे पहले जापान में बिल्डिंग के बीच में से गुजऱता हाईवे भी चर्चा का विषय बना था।