कहते हैं कि शौक का कोई मोल नहीं होता यह कब और किस चीज से हो जाए पता नहीं चलता। लेकिन कई बार कुछ शौक इंसान के दुश्मन भी बन जाते हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला अमेरिका के इंडियाना में जहां सांपों को पालने का शौक रखने वाली महिला को एक अजगर ने ही मार डाला।
जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय लौरा हर्स्ट को सांपों से बेहद प्यार था और उसने अपने घर में कई सांप पाले हुए थे। बुधवार को लौरा ऑक्सफोर्ड स्थित अपने घर में मृत पाई गई। इस दौरान उसके लौरा के गले में एक आठ फुट (2.4 मीटर) अजगर लिपटा हुआ था। इतना ही नहीं पुलिस को उसके घर से 140 अन्य सांप भी मिले।
पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच से लगता है कि लॉरा पर अजगर ने अटैक किया और गले में लिपट जाने की वजह से दम घुटने से मौत हो गई लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं लौरा के दोस्त के अनुसार उनका व्यवहार जानवरों के प्रति बहुत ही संवेदनशील था और वे अक्सर जानवरों के हक के लिए आवाज उठाती थी। कई सांप को उन्हें रेस्क्यू किया और अपने पास ही रख लिया। वे उनका बहुत ही अच्छे से ध्यान रखती थी।