Friday , March 29 2024 3:27 AM
Home / Business & Tech / विश्व की 2000 बड़ी कंपनियों में 56 भारत की

विश्व की 2000 बड़ी कंपनियों में 56 भारत की

forbes

न्यूयार्क: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज विश्व की 2,000 सबसे बड़ी और शक्तिशाली कंपनियों की सालाना फोर्ब्स सूची में शामिल 56 कंपनियों में शीर्ष पर है। इस सूची में अमरीका की 586 कंपनियों को जगह मिली है। फोब्र्स की 2016 की ‘ग्लोबल 2000’ सूची व्यवसाय जगत पर अमेरिका और चीन के वर्चश्व को उजागर करती है। इसकी शीर्ष 10 कंपनियों में अमेरिका और चीन का बोलबाला है। इन दो देशों के केवल जापान की एक कंपनी टोयोटा मोटर है जो पहले दस में 10वें स्थान पर है।

भारत की 56 कंपनियों में सामान्यत: वहीं कंपनियां हैं जो पिछले साल भी इस सूची में थीं। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारतीय कंपनियों की सूची में शीर्ष पर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल अपनी रैंकिंग और बेहतर की और 121वें स्थान पर रही। पिछले साल यह 142वें स्थान पर थी।कंपनी का बाजार मूल्य 50.6 अरब डालर आंका गया है और इसकी परिसंपत्तियां 91.5 अरब डालर हैं। रिलायंस के बाद एसबीआई का स्थान है जिसका बाजार मूल्य 23.3 अरब डालर है।

इस सूची में जगह बनाने वाली अन्य कंपनियों में आेएनजीसी (220), आईसीआईसीआई बैंक (266), एचडीएफसी बैंक (275), इंडियन आयल (371), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (385), एनटीपीसी (400), भारती एयरटेल (453), एक्सिस बैंक (484), इन्फोसिस (590), भारत पेट्रोलियम (650), विप्रो (755), टाटा स्टील (1178) और अडाणी एंटरप्राइजेज (1993) शामिल रहीं। फोर्ब्स की इस सूची में कोल इंडिया (465), लार्सन एंड टूब्रो (505), आईटीसी (781), कोटक महिंद्रा (899), महिंद्रा एंड महिंद्रा (901) और एचसीएल टेक्नोलाजीज (943) भी शामिल हैं। इस सूची में पहले तीन स्थान चीन के तीन बैंकों इंडस्ट्रियल एंड कामर्शियल बैंक आफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और एग्रिकल्चर बैंक आफ चाइना के नाम हैं।

ताजा सूची में 63 देशों की सार्वजनिक कंपनियों का जिक्र किया गया है जिनकी कुल आय 35,000 अरब डालर है, लाभ 2,400 अरब डालर है, इनकी परिसंपत्तियां 1,62000 अरब डालर की हैं और इनका संयुक्त बाजार मूल्य 44,000 अरब डालर है। इस सूची में अमेरिका की 586 कंपनियां शामिल हैं, चीन की मुख्यभूमि तथा हांगकांग की 249, जापान की 219, ब्रिटेन की 92 और दक्षिण कोरिया की 67 कंपनियां शामिल हैं। अमरीका की सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों में वारेन बफे की बर्कशायर हैथवे इस बार एक पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एपल आठवें स्थान पर और बैंक आफ अमेरिका 11वें और वालमार्ट 15वें, माइक्रोसाफ्ट 23वें, आईबीएम 41वें और गोल्डमैन साक्स 77वें स्थान पर रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *