कुत्ता सबसे ज्यादा वफादार जानवर है पर इसके साथ ही ये बहुत समझदार भी होता है। एेसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे अब तक 1 करोड़ लोग देख चुके है।
मेक्सिको शहर मेॆं एक कुत्ता का सड़क पर भीख मांगकर अपने लिए खाने के लिए हॉटडाग ले रहा है। इलाके में ये स्ट्रीट डॉग कार्बन के नाम से पॉपुलर है।
मौके से गुजर रहे सर्जियो वास्क्वेज नाम के एक शख्स ने कुत्ते के इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया है, जिसे देख लोग इसकी होशियारी के कायल हो गए हैं। कार्बन का ये वीडियो वायरल हो गया और इसे तकरीबन डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है। कार्बन बड़ी ही होशियारी से दिनभर खाने का खर्च निकालता है। वो स्टैंड पर आने वाले लोगों से पैसे भीख में मांगता है। जैसे कि कोई कस्टमर उसे क्वॉइन देता है, वो तुरंत उसे अपने दांतों के बीच दबाए फूड काउंटर पर पहुंच जाता है।
शॉप वेंडर को पैसे सौंपने के बाद कार्बन इंसानों की तरह बकायदा अपने ऑर्डर का इंतजार करता है और फिर हॉटडॉग मुंह में दबाए वहां से चला जाता है। कस्टमर सर्जियो ने ये घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड किया और इसे फेसबुक पर शेयर भी किया। ये सब देखकर हैरान सर्जियो थे और सोच में पड़ गए कि आखिर ये सब उसे किसने सिखाया।