लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया लाइव-एक्शन फिल्म ‘डोरा द एक्सप्लोरर’ से जुडऩे जा रही हैं। वह इसमें मुख्य किरदार डोरा की मां की भूमिका निभाएंगी।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ निकलोडियन के हिट सीरीज के फिल्म संस्करण में डोरा के किरदार में इसाबेला मोनर हैं। पैरामाउंट ने इसकी रिलीज की तारीख दो अगस्त 2019 निर्धारित की है।
फिल्म की निर्माता क्रिस्टीन बर्र हैं। इसके सह-निर्माता जॉन जी. स्कॉटी, जूलिया पिस्टर और यूजीनियो दरबेज हैं।
फिल्म में माइक मोरेनो, निकोलस कूम्बे, मैडलीन मैडेन, एड्रियाना बर्राजा और टेमुरा मॉरिसन जैसे कलाकार भी हैं।
फिल्म से जुड़ी प्रोडक्शन कंपनियां पैरामाउंट प्लेयर्स, निकलोडियन और वाल्डन मीडिया हैं।