Wednesday , June 18 2025 8:26 AM
Home / News / ट्रंप ने अफगानिस्तान में गिराया मदर ऑफ ऑल बॉम्ब, रूस के पास है बमों का बाप

ट्रंप ने अफगानिस्तान में गिराया मदर ऑफ ऑल बॉम्ब, रूस के पास है बमों का बाप


अमेरिका ने गुरुवार को अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आईएस के ठिकानों पर सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराया। दावा किया जा रहा है कि इस हमले में सैकड़ों आईएस आतंकियों की मौत हुई है। हालांकि कोई आधिकारिक आंकड़ा अब भी समाने नहीं आया है। जो बम अमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया है उसका वजन 9797 किलो था और इसमें 11 टन बारूद भरा हुआ था।

जीबीयू-43 नाम के इस मैसिव आर्डिनेंस एयर ब्लास्ट (एमओएबी) बम का परीक्षण 2003 में किया गया था। जिस बम को लेकर दुनिया में चर्चा है वो भले ही मदर ऑफ ऑल बम कहा जा रहा हो लेकिन रूस के पास बमों का बाप रखा हुआ है। इस बम का नाम भी रूस ने फादर ऑफ ऑल बॉम्ब रखा है। उस बम की ताकत एमओएबी से चार गुना ज्यादा है जो 1 हजार फीट तक अपना असर छोड़ता है और इसके फटने से करीब 44 टन टीएनटी बारूद फटता है।

ऐसा है फादर ऑफ ऑल बम

यह एक थर्मोफेब्रिक बम है जो कि फटने के बाद वातावरण में मौजूद ऑक्सिजन से क्रिय करते हुए अपनी ताकत बढ़ाता है। जब इस बम को गिराया जाता है तो यह हवा में ही फट जाता है और फिर हवा और ईंधन के मिश्रण से प्रतिक्रिय करते हुए अपनी ताकत बढ़ाता है। यह इतना ताकतवर है कि निशाने को भाप बना कर उड़ा देता है साथ ही इसके तगड़े झटके भी महसूस होते हैं। यह इतना ताकतवर है कि इसकी तुलना परमाणु बम से की जाती है। इस बम को रूस ने 2007 में तैयार किया था।

एमओएबी से ज्यादा ताकत

जिस मदर ऑफ ऑल बम की बात दुनिया में हो रही है वो 9797 किलो का है और सेटेलाइट से गाइड होने वाला बम है। यह 20 फीट लंबा है और जमीन में बने 200 फीट तक की गुफाओं और 60 फीट तक के कॉन्क्रीट को ध्वस्त कर सकता है। मदर ऑफ ऑल बम 11 टन टीएनटी भर होता है जो 8 टन के बारूद से बना होता है। वहीं फादर ऑफ ऑल बम का ब्लास्ट रेडियस 300 मीटर है जो मदर ऑफ ऑल बम से दोगुना है। रूस के बम के निकलने वाली हीट या उर्जा भी एमओएबी से दोगुना है।