Thursday , April 25 2024 3:48 PM
Home / News / ट्रंप सरकार में रिक पैरी होंगे ऊर्जा मंत्री

ट्रंप सरकार में रिक पैरी होंगे ऊर्जा मंत्री

5
वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिक पैरी को अपना ऊर्जा मंत्री नामित किया है। टेक्सस के पूर्व गवर्नर पैरी कभी इस विभाग को समाप्त करना चाहते थे। पैरी (66) 2008 और 2012 में रिपब्लिकन के पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के दावेदारों में थे। प्राइमरीज के दौरान उन्होंने ट्रंप की काफी आलोचना की थी।

ट्रंप ने कहा कि टेक्सस के गवर्नर के रूप में पैरी ने ऐसा कारोबारी माहौल बनाया जिससे लाखांे रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ और साथ ही उनके राज्य में बिजली की दरें कम हुईं। उर्जा सचिव के रूप में वह पूरे देश के लिए एेसा रुख अपनाएंगे। ट्रांजिशन टीम ने एक बयान में पैरी को आधुनिक इतिहास के सबसे सफल गवर्नरों मंे बताया गया है।

उन्होंने आर्थिक वृद्धि के सतत दौर में टेक्सस की अगुवाई की। उर्जा संसाधनांे तथा बुनियादी ढांचे के बल पर वह राज्य को समृद्ध करने में सफल रहे। बयान में कहा गया है कि पैरी अपने अनुभव के बल पर ट्रंप की अमेरिका को उर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की सोच को आगे बढ़ाएंगे। दिलचस्प यह है कि पैरी कभी ऊर्जा विभाग को बंद करना चाहते हैं, जिसकी अब वह संभवत: अगुवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *