Friday , October 4 2024 3:35 PM
Home / Entertainment / Bollywood / #UriAttacks: बॉलीवुड सितारों ने की आतंकवादी हमले की निंदा

#UriAttacks: बॉलीवुड सितारों ने की आतंकवादी हमले की निंदा

9
आजकल आतंकवाद बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में श्रीनगर से सौ किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकवादी हमले में 17 जवान शहीद और 19 घायल हो गए हैं। हमले के बाद सोशल मीडिया पर खूब सारी बातें कहने के साथ इसकी निंदा की जा रही हैं और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने की इच्छा भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर बातें उठने के बाद खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्वीट किया ,”जांबाजों के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना… आतंकवाद को रोकने की जरूरत है. बस हो गया!!! बहुत हो गया!!! जय हिंद. #UriAttacks… बस कुछ ही समय बाद इसको 2200 से ज्यादा बार रिट्वीट करने के साथ कई बार शेयर किया गया। आपको बता दें कि सिर्फ अक्षय कुमार के साथ-साथ शाहरुख खान, शेखर कपूर, रितेश देशमुख और अदनान सामी जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने इस हमले की निंदा की हैं तथा अपने दिल की भावना को व्यक्त करने के साथ-साथ इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। तो ये देखिए बॉलीवुड सितारों ने इस उरी अटैक पर को लेकर अपना दुःख किस तरह से ट्वीट कर जाहिर किया :- शाहरुख खान : उरी में कायरतापूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं। हमारे शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति प्रार्थना और आतंकवादियों को जल्द सजा दी जानी चाहिए। रितेश देशमुख : उरी हमले के शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने जिंदगी कुर्बान कर दी। रणदीप हुड्डा : राज्य पर हुआ हमला दुखद है। जब तक वहां हिंसा है तब तक शांति नहीं हो सकती। शेखर कपूर : स्वर्ग जल रहा है। कश्मीर में शोक.उरी का खूबसूरत शहर। उरी हमला। मधुर भंडारकर : उरी पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं। बहादुर शहीद और उनके परिवारों के प्रति संवेदना। अदनान सामी : उरी हमले से अत्यधिक दु:खी हूं। शहीदों के प्रियजनों के लिए प्रार्थना। नेहा शर्मा : उरी में हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं। शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना। वत्सल सेठ : उरी हमले में शहीदों के लिए प्रार्थना, जो देश के लिए लड़े। उनके परिवारों को सांत्वना।