Friday , April 19 2024 2:23 PM
Home / News / India / वरदा चक्रवात से आंध्रा में ७ हताहत

वरदा चक्रवात से आंध्रा में ७ हताहत

 

Chennai: Traffic policemen guiding the traffic movement during heavy rainfall caused by Cyclone Vardah in Chennai on Monday. PTI Photo (PTI12_12_2016_000152B)
Chennai: Traffic policemen guiding the traffic movement during heavy rainfall caused by Cyclone Vardah in Chennai on Monday

आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में चक्रवात वरदा की वजह से अब तक कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है. कई जगहों पर भारी पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं और बिजली सप्लाई बंद हो गई है.

दोनों ही प्रदेशों के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है और कई जगह तूफ़ान की रफ़्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है. हालांकि बाद में तूफ़ान थोड़ा कमज़ोर पड़ गया और इसकी रफ़्तार अब 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा ही रह गई है.

आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही रहें.

हैदराबाद मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर वाईके रेड्डी ने स्थानीय पत्रकार इमरान क़ुरैशी को बताया, “दक्षिणी आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के कई इलाकों में अगले 12 घंटों में भारी बारिश की आशंका है. मंगलवार सुबह तक तूफ़ान आंध्रप्रदेश की रायलसीमा से गुज़रता हुआ कर्नाटक के पूर्वी हिस्से में प्रवेश कर सकता है.”

hqdefaultप्रभावित इलाकों से हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थान की ओर ले जाया जा रहा है.

तूफ़ान के असर की वजह से कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और रेल यातायत पर भी असर पड़ा है.

ऐहतियात के तौर पर फ़िलहाल स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *