Tuesday , March 19 2024 3:45 PM
Home / Lifestyle / जब वर्कप्लेस में एक्स-पार्टनर से हो सामना, तो ऐसे करें मैनेज

जब वर्कप्लेस में एक्स-पार्टनर से हो सामना, तो ऐसे करें मैनेज

एक रिश्ते में जब दो पार्टनर्स साथ आते हैं, तो उनके बीच हमेशा प्यार ही बना रहे ऐसा जरूरी नहीं है। कई बार छोटी-मोटी लड़ाई के कारण तो कभी एक-दूसरे को समझ न पाने की वजह से कपल्स को अलग होना पड़ता है। हालांकि ब्रेकअप के बाद खुद को संभालना इतना आसान नहीं होता और ऐसे में अगर आपका सामना फिर से आपके एक्स-पार्टनर से हो जाए तो यकीनन आप खुद को बहुत मुश्किलों से घिरा पाएंगे। मगर हर एक चीज का उपाय जरूर होता है, अगर आप भी ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं जहां आपका एक्स से हर रोज सामना हो तो उस स्थिति को कुछ आसान से टिप्स से मैनेज करना चाहिए। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
​एक्स-पार्टनर से बनाए रखें दूरी : जब एक रिलेशनशिप में होते हैं तो हर वक्त अपने पार्टनर के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन जब वही रिश्ता टूट जाता है तो आप साथी से ज्यादा से ज्यादा दूर रहने का प्रयास करते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी हो जाता है कि आप और आपका पार्टनर एक ही जगह काम करते हैं, ऐसे में भले ही आपकी रिलेशनशिप खत्म हो जाए लेकिन वर्क प्लेस पर आपको उनसे बात करनी पड़ती है। इन परिस्थितियों में आप कोशिश करें कि अपनी पर्सनल बातों को एक्स के साथ डिस्कस न करें। सिर्फ काम को लेकर ही उनसे बात करें और दूरी बनाए रखें।
​ब्रेकअप या एक्स के बारे में कलीग्स से न करें डिस्कस : एक रिश्ते में जब चीजें खराब होने लगती हैं और पार्टनर्स का ब्रेकअप हो जाता है तो उन्हें अपने बीच की बातों को कभी किसी से नहीं डिस्कस करना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि अगर आपका पार्टनर वर्कप्लेस में साथ काम करता है या कभी वहां ज्वॉइन कर लेता है, तो आपको कोई कुछ सुनाने वाला न रहे। आपने पुराने साथी के साथ अच्छा वक्त भी जरूर बिताया होता है इसलिए अपने रिलेशनशिप के सम्मान के लिए ऑफिस में कभी किसी को इसके बारे में न बताएं। ब्रेकअप के बाद लड़कियां करती हैं ये काम, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
​एक्स के सामने रहें नॉर्मल : इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जब पुराना प्यार सामने आता है, तो एक अजीब सी घबराहट जरूर महसूस होने लगती है, हालांकि इसका पता आप एक्स को बिल्कुल न पता लगने दें। आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हों या न हों, मगर एक्स के सामने नॉर्मल बिहेव करें, वरना वह हावभाव देखकर आपके डिस्कमफर्ट को आसानी से भाप सकते हैं। ऐसे में आप दोनों के बीच फिर से बातचीत बढ़ सकती है, जो आपको दर्द के सिवा कुछ और नहीं देगी। आप जिन ख्यालों से निकलना चाहते हैं, उसी में फिर से फंसकर रह जाएंगे।
​काम पड़ने पर ऑफिस फ्रेंड्स की लें मदद : एक ही ऑफिस में काम करने लोगों को कभी न कभी किसी कारण बात करनी ही पड़ जाती है। कई बार हो सकता है कि आपको कोई काम करवाने या करने के लिए अपने एक्स-पार्टनर की मदद लेनी पड़े, ऐसी स्थिति में कोशिश करें कि आप अपने ऑफिस फ्रेंड्स की मदद लें। आप एक्स को लेकर कोई बहाना बना सकते हैं, जैसे आपको वह बिल्कुल पसंद नहीं है या उसका बिहेवियर अच्छा नहीं लगता। ऐसा करके आप ऑफिस में मौजूद अपने दोस्तों की हेल्प से अपना काम भी कर पाएंगे और एक्स से बात भी नहीं कर पड़ेगी।