Sunday , September 15 2024 5:26 AM
Home / Business & Tech / कौन सा चार्जर है आपके लिए बेहतर? जानें पूरी डिटेल

कौन सा चार्जर है आपके लिए बेहतर? जानें पूरी डिटेल


आजकल स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में चार्जिंग के लिए खासतौर पर दो तहत के चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें से एक माइक्रो यूएसबी चार्जर है, जबकि दूसरा चार्जर टाइप सी। दोनों ही चार्जिंग पोर्ट सही से काम करते हैं, लेकिन इनके बेसिक में काफी बातें अलग हैं। आइए जानते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है और कौन सा चार्जर आपके लिए बेहतर चार्जर हो सकता है।
माइक्रो यूएसबी चार्जिंग – माइक्रो यूएसबी पोर्ट काफी समय से इस्तेमाल हो रहा है और यह छोटे आकार का होता है। आजकल इस चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल बजट स्मार्टफोन में होता है। हालांकि इसकी अपनी कुछ लिमिटेशन हैं।
माइक्रो यूएसबी के नुकसान – धीमी चार्जिंग स्पीड: माइक्रो यूएसबी पोर्ट की चार्जिंग स्पीड टाइप सी के मुकाबले में धीमी होती है।
डेटा ट्रांसफर स्पीड: यह पोर्ट डेटा ट्रांसफर के लिए भी इस्तेमाल होता है, लेकिन इसकी स्पीड भी कम होती है।
पुरानी टेक्नोलॉजी: माइक्रो यूएसबी अब पुराना टेक्नोलॉजी माना जाता है और इसे धीरे-धीरे नए डिवाइस से हटाया जा रहा है।
टाइप सी चार्जिंग – टाइप सी पोर्ट एक नया और बेहतर ऑप्शन है। यह माइक्रो यूएसबी पोर्ट के मुकाबले में अच्छा माना जाता है। टाइप सी पोर्ट माइक्रो यूएसबी पोर्ट के मुकाबले में काफी तेज चार्जिंग स्पीड ऑफर करता है। यह पोर्ट डेटा ट्रांसफर के लिए भी बहुत तेज़ है।टाइप सी पोर्ट को आप किसी भी दिशा में लगा सकते हैं, क्योंकि इसका डिजाइन सिमेट्रिकल होता है। टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल सिर्फ चार्जिंग के लिए ही नहीं, बल्कि वीडियो आउटपुट, डेटा ट्रांसफर और अन्य कामकाज के लिए भी किया जा सकता है।
Type C Charging से हो सकते हैं ये नुकसान! जानिए कैसे रहें सिक्योर – कौन सा चार्जर है बेहतर?अगर आप एक नए स्मार्टफोन या अन्य गैजेट खरीद रहे हैं, तो टाइप सी पोर्ट वाला ही चुनना चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से धीरे-धीरे टाइप सी चार्जर को अनिवार्य बनाया जा रहा है। इसे स्टैंडर्ड चार्जर माना जा रहा है, जिसे स्मार्टफोन, टैप और लैपटॉप सभी जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा। टाइप सी पोर्ट तेज चार्जिंग, तेज डेटा ट्रांसफर और बेहतर सुविधाएं ऑफर करता है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार साल 2025 तक टाइप सी चार्जर को सभी स्मार्टफोन मेकर के लिए अनिवार्य बना सकती है।