विवेक शर्मा, इंदौर से- मैच रिपोर्ट-
8 अप्रैल, 2017 (इंदौर)- होलकर स्टेडियम में मेज़बान टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पहली पारी – पहले ही ओवर में संदीप शर्मा ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर दिया। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर संदीप ने मयंक अग्रवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगले कुछ ओवर संदीप शर्मा और मोहित शर्मा ने पुणे टीम के रहाणे और स्मिथ को बांध कर रखा और पुणे टीम को पहली बाउंड्री के लिए तीन ओवर तक इंतज़ार करना पड़ा। चौथे ओवर में मोहित शर्मा की दूसरी गेंद पर मनन वोहरा ने रहाणे का एक आसाना सा कैच नहीं पकड़ सके । लेकिन इसी ओवर में रहाणे ने पहले छक्का और फिर चौका लगाकर हिसाब बराबर कर लिया । पांचवें ओवर पुणे के कप्तान स्मिथ ने हाथ खोले और संदीप शर्मा की दो गेंदों पर गेंद को सीमा पार पहुंचाया। छठे ओवर से कप्तान मैक्सवेल ने गेंदबाजी में बदलाव किया और एक छोर से अक्षर पटेल और दूसरे छोर से नटराजन को गेंद थमाई। नटराजन ने अपने पहले ही ओवर में टीम को कामयाबी दिलाई और रहाणे, स्टोईनिस के हाथों कैच आउट हो गए। रहाणे ने 19 रन बनाए। इसके बाद आईपीएल 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी और 14 करोड़ रुपए में बिकने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स क्रीज़ पर आए। लेकिन पंजाब टीम के अक्षर पटेल ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से दोनों ही बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। इसका असर अगले ओवर में देखने को मिला जब स्टोईनिस ने स्मिथ को मनन वोहरा के हाथो कैच आउट करा दिया। कप्तान स्मिथ ने 26 रन बनाए। नौवें ओवर तक पुणे टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 51 रन ही बना पाई थी। ये स्कोर इस बात का जवाब दे रहा था कि मेज़बान टीम पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला क्यों किया। इसके बाद गेंदबाजी में फिर से बदलाव हुआ। स्टोईनिस और स्वपनिल सिंह ने दोनों छोर संभाले। मगर अब तक बेन स्टोक्स जम चुके थे और हरेक ओवर में गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में कामयाब हो रहे थे। लेकिन धोनी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 12 वें ओर में स्वपनिल सिंह ने अपनी ही गेंद पर महेन्द्र सिंह धोनी को कैच आऊट करा दिया। धोनी ने सिर्फ 5 रन बनाए। इसके बाद बेन स्टोक्स का साथ देने के लिए मनोज तिवारी अगले बल्लेबाज के रुप में मैदान पर उतरे। दोनों ही खिलाड़ियों ने रन गति बढ़ाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और तिवारी-स्टोक्स की जोड़ी ने 50 रनों की साझेदारी भी की। इस बीच स्टोक्स ने भी अपनी अर्धशतक पूरी कर ली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और दो चौके जमाए। 18 वें ओवर में अक्षर पटेल ने इस साझेदारी को तोड़ने में कामयाबी हासिल की। लेकिन दूसरे छोर पर तिवारी ने चौके और छक्के लगाना जारी रखा। कप्तान मैक्सवेल ने आखिरी ओवर संदीप शर्मा को थमाया। लेकिन डेनियल क्रिश्चियन ने दो चौके और एक छक्का लगाकर स्कोर को डेढ़ सौ के पार पहुंचा दिया। हालांकि डेनियल क्रिश्चियन को संदीप ने ही आऊट किया। मनोज तिवारी आखिरी तक आऊट नहीं हो सके और उन्होंने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। 20 ओवर में राइज़िंग पुणे जाइंट्स ने छह विकेट खोकर 163 रन बनाए।
दूसरी पारी – जीत के लिए 164 रनों का पीछा करते हुए हाशिम अमला और मनन वोहरा ने किंग्स इलेवन पंजाब की पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाना शुरू कर दिए। पहले तीन ओवर में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 27 रन बना लिए। लेकिन रन बनाने की इसी जल्दबाजी में डिंडा की गेंद पर वोहरा मनोज तिवारी को कैच दे बैठे। मनन वोहरा ने 14 रन बनाए। इसके बाद रिद्धिमान साहा क्रीज़ पर आए ।वो भी हाशिम अमला के साथ आक्रामक रुख अपनाने में पीछे नहीं रहे और 13 रन की अपनी छोटी सी पारी में तीन चौके लगाकर आऊट हो गए। साहा को इमरान ताहिर ने बोल्ड किया। अक्षर पटेल अगले बल्लेबाज के रुप में मैदान में उतरे। अमला और पटेल ने मिलकर 34 रन जोड़े। 11वें ओवर में हाशिम अमला को राहुल चहर ने बेन स्टोक्स के हाथों आऊट करा दिया। अमला ने दो चौको और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। अब तक किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए थे। अब बारी थी कप्तान ग्लेन मैक्सवेल के मैदान पर आने की हालांकि उनके आते ही अगले ही ओवर में इमरान ताहिर को एक और कामयाबी मिली और अक्षर पटेल 24 रन के निजी स्कोर पर ताहिर को कैच दे बैठे। मगर इसका कोई असर कप्तान मैक्सवेल पर नहीं पड़ा। मैक्सवेल ने आक्रामक रणनीति को बरकरार रखा और अगले कुछ ओवरों में लगातार कुछ जोरदार शॉट्स लगाए। इसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे। दूसरे छोर पर डेविड मिलर ने भी कप्तान का सधे हुए अंदाज में साथ दिया और जब टीम किनारे तक पहुंच रही थी तो मिलर ने भी हाथ खोलते हुए दो छक्के जड़ दिए। 164 का स्कोर किंग्स इलेवन पंजाब ने 19 वें ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल 44 रन बनाकर और डेविड मिलर नाबाद 30 रन बनाकर नाबाद रहे। छह विकेट की इस जीत के साथ ही पंजाब टीम ने अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया है। किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा मुकाबला अपने नए घर इंदौर में सोमवार 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।
टीमें –
राइज़िंग पुणे जाइंट्स: 1. अजिंक्य रहाणे, 2. मयंक अग्रवाल, 3. स्टीव स्मिथ (कप्तान), 4. महेन्द्र सिंह धोनी ( विकेटकीपर), 5. बेन स्टोक्स 6. मनोज तिवारी, 7.रजत भाटिया, 8. राहुल चहर, 9. डेनियल क्रिश्चियन, 10. इमरान ताहिर, 11. अशोक डिंडा
किंग्स इलेवन पंजाब: 1. हाशिम अमला, 2. मनन वोहरा, 3. रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 4. ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), 5. डेविड मिलर 6. मार्कस स्टोईनिस, 7.अक्षर पटेल, 8. स्वपनिल सिंह, 9. मोहित शर्मा, 10.संदीप शर्मा, 11. टी नटराजन